loading...

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

सीआरपीएफ के बटालियन कार्यालय की स्थापना से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा : जगदीश सिंह पटेल

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्ज़ापुर। जनपद वासियो के लिए अच्छी खबर है। जनपद के मड़िहान विधान सभा क्षेत्र में जल्द ही सीआरपीएफ के बटालियन कार्यालय की स्थापना होने जा रहे है। इसके लिए जिला प्रशासन ने चुनार-राजगढ़ मार्ग पर शक्तेशगढ़ के चकगंभीरापुर गांव में पचास एकड़ जमीन तलाश कर गृह मंत्रालय को संबंधित प्रस्ताव भेज दिया। सीआरपीएफ के बटालियन कार्यालय की स्थापना पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र के बीजेपी नेता व समाजसेवी जगदीश सिंह पटेल ने बताया है कि यह मिर्ज़ापुर जिले के चहुमुखी विकास के लिए तत्पर जनपद की सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के अथक प्रयास से प्रयास सफल हुआ है। इसके लिए बजट भी पास हो गया है। इससे हम जनपद वासियो को अपार ख़ुशी है। लोगों का मानना है कि इससे क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।
बीजेपी नेता व समाजसेवी जगदीश सिंह पटेल
बता दे कि अनुप्रिया ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मांग पत्र सौंपकर मिर्ज़ापुर में सीआरपीएफ का कैंप कार्यालय खोलने की मांग की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने जिलाधिकारी को सीआरपीएफ कैंप कार्यालय के लिए भूखंड मुहैया कराने का निर्देश दिया था। इस मामले में सांसद ने लगातार प्रयास जारी रखा। इसका नतीजा रहा कि कैंप कार्यालय के लिए जमीन तलाश कर गृह मंत्रालय को संबंधित प्रस्ताव भेज दिया। इसके लिए मंत्रालय ने 82.88 लाख रुपये मंजूर किया है। जल्द निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री के प्रस्ताव पर अमल शुरू होने से भाजपा व अपना दल के नेताओं सहित क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

loading...