loading...

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

पत्नी ने रची खौफनाक साजिश



हरियाणा। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का बलजीत दिल्ली जलबोर्ड में नौकरी करता था। उसकी शादी 2012 में पूजा के साथ हुई थी। दोनों का ढाई साल का एक बेटा भी है। 24 अप्रैल 16 को पूजा अपने प्रेमी आंशू के साथ घर मे रंगरेलियां मना रही थी तभी उसका पति आ गया। बीवी को किसी और की बाहों में देख वह पत्नी उसके प्रेमी पर टूट पड़ा। दोनो में झगड़ा हुआ। मौका देख पत्नी का प्रेमी आंशू भाग गया। इसके बाद पूजा ने बलजीत को दही में नींद की गोली खिला दी और अपने प्रेमी को वापिस बुला लिया। आशु अपने तीन अन्य साथियों के साथ पूजा के घर पहुंचा, सभी ने मिलकर चुन्नी से गला दबाकर बलजीत की हत्या कर दी। हत्या के बाद आंशू दोस्तो के साथ फरार हो गया। 
पूजा बलजीत के शव के साथ दो रात घर में रही। अगले दिन पूजा ने अपने प्रेमी आशु के साथ मिलकर पति के शव के 10 टुकड़े किये इसके बाद धड़ सूटकेस में रख दिया। हाथ-पैर तसले से ढक, सिर घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। पूजा अपनी साजिश को अंजाम दे चुकी लेकिन लाश के टुकड़े करने के बावजूद उसे ठिकाने नहीं लगा पाई इसी बीच अपने भाई को तलाशते हुए बलजीत का भाई कुलजीत सिंह और बहन बजीता उसके घर तक पहुंच गए, जैसे ही पूजा ने घर का दरवाजा खोला तो बेरहम बीवी के गुनाह की दास्तान खुलकर सामने आ गई, दोनों भाई बहन घर का मंजर और तसले में रखे कटे हाथ पैर देख चीख पड़े, मामले का खुलासा होते ही पुलिस मौके पर पहुंच बलजीत की लाश को बरामद करने के साथ ही आरोपी पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

तस्करी का नायाब तरीका, प्याज में भरकर भेजी जा रही हीरोइन



तस्करों ने हेरोइन को पुलिस के कुत्तों से बचाने के लिए तरकीब ढ़ूढने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। रिपोर्टों के मुताबिक तस्करों ने प्याज को खोखला कर उसमें हेरोइन भर दी ताकि खोजी कुत्ते हेरोइन को न सूँघ पाएं। कराची में सुरक्षाबलों ने तस्करों की इस साज़िश का पर्दाफ़ाश किया। एक घर पर छापे के दौरान 61.5 किलो उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद की गई। पकड़ी गई हेरोइन की क़ीमत बाज़ार में चार करोड़ तीस लाख पाकिस्तानी रुपए आँकी गई है।
पाकिस्तानी अख़बार द नेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पाँच संदिग्धों को गिरफ़्तार भी किया गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय विभाग के रेंजरों और ड्रग निरोधक बल के मुताबिक गैंग प्याज़ को ख़ोखला कर उसमें हेरोइन के कैप्सूल भर रहा था। बाद में प्याज़ को गोंद से चिपकाया जा रहा था। पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे खोजी कुत्तों से बचाने के लिए प्याज़ में हेरोइन भर रहे थे। पाकिस्तान में ड्रग तस्करी और नशाख़ोरी एक बड़ी समस्या है। दिसंबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में क़रीब दस लाख लोग ड्रग्स की लत के शिकार हैं। अफ़ग़ानिस्तान से आने वाली सस्ती अफ़ीम पाकिस्तान में आसानी से उपलब्ध हो जाती है।


घूस की कमाई के लिए यूपी पुलिस के सिपाहियों ने सरेआम मचाया तांडव

वैसे तो किसी भी राज्य की पुलिस क्यों न हो घूसखोरी और रिश्वत की कमाई के लिए उसकी छवि खराब ही रहती है। लेकिन बात करें यूपी पुलिस की तो एक वीडियो सामने आया है जिसमें यूपी पुलिस के सिपाही अवैध वसूली के लिए एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।
दरसअल मामला लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र का है जहां अवैध वसूली को लेकर यूपी पुलिस के सिपाही और होमगार्ड बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। इस बीच वहां पर जनता तमाशबीन बनी रही और खाकी बीच सड़क पर तांडव मचाती रही। इंटौजा थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर यूपी पुलिस के सिपाही और होमगार्ड अनुज का आपस में झगड़ा हो गया और दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान और भी सिपाही वहां बीच बचाव के लिए आ गए और सभी पुलिस वाले और होमगार्ड वर्दी में थे। सिपाही और होमगार्ड की ये करतूत कैमरे भी कैद हो गई।


भैस गई पानी में


मुंबई : नशे में टल्ली लड़की का थाने में हंगामा, पुलिसवालों से की मारपीट


बीटीसी छात्रो के समस्याओं के लिए उनके साथ संघर्ष

सपा सरकार में युवाओ एवं छात्रो के साथ हो रहे अत्याचार। बीटीसी छात्रो के समस्याओं के लिए उनके साथ संघर्ष।


माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर में सपा के कैबिनेट मंत्री नारद राय



मिर्जापुर। विन्ध्याचल के माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर में सपा के कैबिनेट मंत्री श्री नारद राय ने फिर से मा.मुख्यमंत्री जी ने जो विश्वास से मुझे मंत्रीमण्डल में शामिल किया है उनके भरोसे को कायम रखने के लिए मै अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन कर सकूँ इसके मैं माँ से आशीर्वाद प्राप्त करने तथा २०१७ में उ.प्र.में फिर से सपा सरकार आये इस हेतु मैं माँ विन्ध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेकने के लिए आया हूँ, प्रेस वार्ता के दौरान कहे कि सपा में कोई भी दागी और अपराधी नेता नहीं है,बल्कि भाजपा में अमित शाह और एक-दो नेता है जो ऐसा है, रूबी के गलत सर्टिफिकेट के लिए कहे कि यह मामला कोर्ट में है अभी वहाँ से जो निर्णय निकलेगा वही मान्य होगा।


loading...