loading...

सोमवार, 3 अक्तूबर 2016

जालंधर से लुधियाना जा रही झेलम एक्‍सप्रेस की दस बोगियां पटरी से उतरीं

नई दिल्ली: जालंधर से लुधियाना की तरफ जा रही पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस हादसे में 3 लोग घायल होने की खबर हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर राहत टीम पहुंच चुकी है, राहत और बचाव का कार्य जारी है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटरी से उतरी बोगियों को ट्रेन से हटाकर बाकी पूरी ट्रेन को पुणे रवाना कर दिया गया है।

हादसा मंगलवार तड़के करीब सवा तीन बजे हुआ। पटरी को क्षतिग्रस्त करने के कारण हादसा हुआ है और यह आतंकी कार्रवाई भी हो सकती है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां करीब 15 फीट तक ट्रैक कटा हुआ था और वह हिस्सा गावब था। ऐसे में शुरुआती तौर पर इस बात की आशंका प्रबल होती जा रही है कि इस वारदात के पीछे आतंकवादियों का हाथ है।

बताया जाता है कि हादसा सतलुज नदी पर बने पुल से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है। ट्रेन पुल पार कर करीब 50 मीटर दूर ही गई थी कि हादसा हो गया। अगर दुर्घटना थोड़ा पहले कुछ होता तो भारी जानी नुकसान हो सकता था। 

खुशकिस्मती से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे के सीनियर डिविजनल कमिश्नर (आरपीए) एसजेड खान ने हादसे के पीछे किसी आतंकियों की साजिश के बारे में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ट्रैक खुला पाया गया और इस बात की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा रहा है इस घटना के पीछे कोई तोड़फोड़ भी हो सकता है। मौके पर रेलवे व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं और प्रारंभिक जांच चल रही है। 

हादसे में पैंट्री बोगी को भी भारी नुकसान पंहुचा है। घायलों को फिल्लौर और लुधियाना के अस्पतालों में ले जाया गया है। मौके पर रहत बचाव कार्य की टीम पहुंच चुकी है।

कई ट्रेनें रद

हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इनमें

14682 जालंधर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस,

12460 अमृतसर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस,

12054 अमृतसर- हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस,

अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट ट्रेनें प्रमुख हैं।

हेल्पलाइन नंबर 

रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं-

जम्मू तवी में: 0191-2470166

जालंधर में: 0181-2225966

लुधियाना में: 0161-2750501

नई दिल्ली में: 011-23342954 

अमृतसर में: 0183-2225087

पठानकोट में: 0186-2233532

देखें तस्वीरें......




शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

सीआरपीएफ के बटालियन कार्यालय की स्थापना से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा : जगदीश सिंह पटेल

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्ज़ापुर। जनपद वासियो के लिए अच्छी खबर है। जनपद के मड़िहान विधान सभा क्षेत्र में जल्द ही सीआरपीएफ के बटालियन कार्यालय की स्थापना होने जा रहे है। इसके लिए जिला प्रशासन ने चुनार-राजगढ़ मार्ग पर शक्तेशगढ़ के चकगंभीरापुर गांव में पचास एकड़ जमीन तलाश कर गृह मंत्रालय को संबंधित प्रस्ताव भेज दिया। सीआरपीएफ के बटालियन कार्यालय की स्थापना पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र के बीजेपी नेता व समाजसेवी जगदीश सिंह पटेल ने बताया है कि यह मिर्ज़ापुर जिले के चहुमुखी विकास के लिए तत्पर जनपद की सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के अथक प्रयास से प्रयास सफल हुआ है। इसके लिए बजट भी पास हो गया है। इससे हम जनपद वासियो को अपार ख़ुशी है। लोगों का मानना है कि इससे क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।
बीजेपी नेता व समाजसेवी जगदीश सिंह पटेल
बता दे कि अनुप्रिया ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मांग पत्र सौंपकर मिर्ज़ापुर में सीआरपीएफ का कैंप कार्यालय खोलने की मांग की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने जिलाधिकारी को सीआरपीएफ कैंप कार्यालय के लिए भूखंड मुहैया कराने का निर्देश दिया था। इस मामले में सांसद ने लगातार प्रयास जारी रखा। इसका नतीजा रहा कि कैंप कार्यालय के लिए जमीन तलाश कर गृह मंत्रालय को संबंधित प्रस्ताव भेज दिया। इसके लिए मंत्रालय ने 82.88 लाख रुपये मंजूर किया है। जल्द निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री के प्रस्ताव पर अमल शुरू होने से भाजपा व अपना दल के नेताओं सहित क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताई है।



रविवार, 18 सितंबर 2016

प्रधानाध्यापक ने किया गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार, कक्षा दो छात्रा से की अश्लील हरकत

बिहार के मोतिहारी में गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर अपनी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। 
राजकीय उतक्रमित बिद्यालय आंबेडकर नगर चकिया के प्रधान अध्यापक रामानन्द प्रशाद पर उनकी स्कूल की एक दूसरी कक्षा की छात्रा ने स्कूल के अंदर कमरा बंद कर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है प्रधानाध्यापक रामानन्द प्रसाद ने अपने ऑफिस में बुलाया और ऑफिस का दरवजा बंदकर अश्लील हरकत करते रहे। घर जाने पर इस बात की जानकारी जब पीड़ित छात्रा ने अपने घरवालो को दी तो अगले दिन ग्रामीण स्कूल में पहुँचकर प्रधानाध्यापक रामानन्द प्रसाद की पिटाई करने लगे। मौके पर पहुँची चकिया पुलिस ने प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। छात्रा के माँ के बयान पर चकिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर स्कूल के प्रधानाध्यापक को जेल भेज दिया।

मिथुन चक्रवर्ती की हाँट और स्टाइलिश बेटी दिशानी चक्रवर्ती

यह खुबसुरत और ग्लैमरस तस्वीरें मिथुन चक्रवर्ती की सबसे छोटी बेटी दिशानी चक्रवर्ती की है। दिशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दिशानी के सोशल मीडिया के अकाउंट से साफ है वह बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश स्टार डॉटर्स में से एक हैं, और वह सब पर भारी पड़ने वाली हैं। तस्वीरों में वह काफी बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं फैशन का भी दिशानी काफी ध्यान रखती है और काफी स्टाइलिश भी है। दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई कर रही हैं। आमतौर पर सितारों के बच्चों को सोशल मीडिया पर काफी भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है। लेकिन दिशानी के साथ ऐसा नहीं है। दिशानी को अपने प्रशंसकों से अच्छे कमेंट मिलते हैं। इसकी वजह शायद यह भी है कि वह अभी तक बहुत बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट्स पर डालने से डरती हैं।

मंगलवार, 13 सितंबर 2016

मिर्ज़ापुर में बीजेपी नेता के ऊपर उनके गाँव की ही कक्षा 12 की छात्रा ने बेहद संगीन आरोप लगाये है।

कुछ दिनों पहले भाजपा के द्वारा "बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में" के नारे बुलंद कर केवल मिर्ज़ापुर में ही नही पुरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर व्यापक आंदोलन किया गया था।
- मिर्ज़ापुर में बीजेपी नेता के ऊपर उनके गाँव की ही कक्षा 12 की छात्रा ने बेहद संगीन आरोप लगाये है।
- छात्रा जनता अन्तर कॉलेज बरगंवा की पढने वाली है।
- पीड़ित छात्रा अपने पिता के साथ डीएम व एसपी के यंहा पहुचकर अपनी आपबीती सुनाई है।
- छात्रा ने भाजपा नेता के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि नेता ने मुझसे कहा की तुम एक बार मेरे पास आ जाओ हम तम्हे खुश कर देगे।
- भाजपा नेता रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया की ये सारे आरोप मेरे खिलाफ एक षड़यंत्र है।
- भाजपा नेता रमाशंकर सिंह पटेल ने बताया की राजनितिक षडयन्त्र के तहत हमारा कैरियर खराब करने की विरोधियो की साजिश है जो जल्द ही जनता के सामने आ जायेगी।
- क्षेत्र के लोगो ने जब अपने लोकप्रिय नेता रमाशंकर के बारे में सुना तो पहले कोई भरोसा नहीं किया। लोगो ने कहा की जो आदमी अपने क्षेत्र के विकास के साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपने ग्राम का विकास किया हो। जिसके चरित्र पर आज तक कोई दाग नहीं लगा हो उसके लिए इस लड़की का बयां राजनीतिक साजिश भी हो सकता है।
अब सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा…

सोमवार, 15 अगस्त 2016

नाजायज संबंधों में खत्म किया परिवार (Carried over into illegitimate rela...

राजस्थान के हनुमानगढ़
की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में
38
वर्षीय शंभूशरण अपनी 30 वर्षीय पत्नी रीमा और दो बच्चे दीपक
और ज्योति के साथ रहता था। शंभू के
यहां सुनील नामक व्यक्ति का आना
-जाना था सुनील, शंभू के पास ही इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी पत्नी
और दो बच्चों के साथ रहता था। शंभू की गैरमौजूदगी में रीमा और सुनील एक दूसरे के
करीब आ गए। दोनो के संबंध इतने बढ़े कि
सुनील ने काम
-धंधा छोड़ शंभू की गैरमौजूदगी
में उसके ही घर पर अधिक समय गुजारना शुरु कर दिया।
दोनों के अवैध संबंधों की खबर शंभू को हुई
तो घर में कलह होने लगी
रोज रोज के झगड़े से तंग आकर रीमा
और सुनील ने मिलकर प्यार में रोड़ा बन रहे अपने पति शंभू की गला रेतकर हत्या कर दी और
शव को घर में ही संदूक में डालकर ऊपर रजाइयां रख दी। दो
दिन बाद खाने
का निमंत्रण का बहाना
बनाकर सुनील
अपनी पत्नी व बच्चो को लेकर शंभु के घर आया। घर में संदूक में बंद लाश से बदबू आ रही
थी। सुनील ने बहाना बनाते हुए उन्हें
जहर की गोली दी। बोला तुम लोगों की तबीयत खराब लग रही है। इस गोली को खा लो। सुनील की पत्नी को शक हुआ और उसने जहर
की गोली नहीं खाई और बच्चों को भी खाने नहीं दी। सुनील ने अपनी पत्नी और दोनों
बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। रात
में रीमा ने सुनील के साथ मिलकर अपने बच्चे दीपक और ज्योति का बेरहमी से गला रेतकर
हत्या कर दी। भोर मे सुनील ने जैसे ही अपनी पत्नी को कमरे से निकाला वह रोती हुई
बच्चों को लेकर वहां से भाग गई। रीमा भी
सुनील के साथ फरार हो गई
घर पहुचकर सुनील की पत्नी ने अपने
ससुराल वालों को इस बारे में बताया। सुनील
के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। सुनील की पत्नी ने
पुलिस को सारी
बात बताई। घटनास्थल पर पहुचकर पुलिस
घर का ताला तोड़कर अंदर घुसी। घर में
तीन लाशें पड़ी थीं और वहां काफी बदबू आ रही थी।
पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये
भेजने के साथ ही
दोनों की तलाश मे जुट गई आखिरकार पुलिस ने हरियाणा के पास अबूबसार से दोनों को
गिरफ्तार कर लिया

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

पत्नी ने रची खौफनाक साजिश



हरियाणा। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का बलजीत दिल्ली जलबोर्ड में नौकरी करता था। उसकी शादी 2012 में पूजा के साथ हुई थी। दोनों का ढाई साल का एक बेटा भी है। 24 अप्रैल 16 को पूजा अपने प्रेमी आंशू के साथ घर मे रंगरेलियां मना रही थी तभी उसका पति आ गया। बीवी को किसी और की बाहों में देख वह पत्नी उसके प्रेमी पर टूट पड़ा। दोनो में झगड़ा हुआ। मौका देख पत्नी का प्रेमी आंशू भाग गया। इसके बाद पूजा ने बलजीत को दही में नींद की गोली खिला दी और अपने प्रेमी को वापिस बुला लिया। आशु अपने तीन अन्य साथियों के साथ पूजा के घर पहुंचा, सभी ने मिलकर चुन्नी से गला दबाकर बलजीत की हत्या कर दी। हत्या के बाद आंशू दोस्तो के साथ फरार हो गया। 
पूजा बलजीत के शव के साथ दो रात घर में रही। अगले दिन पूजा ने अपने प्रेमी आशु के साथ मिलकर पति के शव के 10 टुकड़े किये इसके बाद धड़ सूटकेस में रख दिया। हाथ-पैर तसले से ढक, सिर घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। पूजा अपनी साजिश को अंजाम दे चुकी लेकिन लाश के टुकड़े करने के बावजूद उसे ठिकाने नहीं लगा पाई इसी बीच अपने भाई को तलाशते हुए बलजीत का भाई कुलजीत सिंह और बहन बजीता उसके घर तक पहुंच गए, जैसे ही पूजा ने घर का दरवाजा खोला तो बेरहम बीवी के गुनाह की दास्तान खुलकर सामने आ गई, दोनों भाई बहन घर का मंजर और तसले में रखे कटे हाथ पैर देख चीख पड़े, मामले का खुलासा होते ही पुलिस मौके पर पहुंच बलजीत की लाश को बरामद करने के साथ ही आरोपी पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

तस्करी का नायाब तरीका, प्याज में भरकर भेजी जा रही हीरोइन



तस्करों ने हेरोइन को पुलिस के कुत्तों से बचाने के लिए तरकीब ढ़ूढने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। रिपोर्टों के मुताबिक तस्करों ने प्याज को खोखला कर उसमें हेरोइन भर दी ताकि खोजी कुत्ते हेरोइन को न सूँघ पाएं। कराची में सुरक्षाबलों ने तस्करों की इस साज़िश का पर्दाफ़ाश किया। एक घर पर छापे के दौरान 61.5 किलो उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद की गई। पकड़ी गई हेरोइन की क़ीमत बाज़ार में चार करोड़ तीस लाख पाकिस्तानी रुपए आँकी गई है।
पाकिस्तानी अख़बार द नेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पाँच संदिग्धों को गिरफ़्तार भी किया गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय विभाग के रेंजरों और ड्रग निरोधक बल के मुताबिक गैंग प्याज़ को ख़ोखला कर उसमें हेरोइन के कैप्सूल भर रहा था। बाद में प्याज़ को गोंद से चिपकाया जा रहा था। पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे खोजी कुत्तों से बचाने के लिए प्याज़ में हेरोइन भर रहे थे। पाकिस्तान में ड्रग तस्करी और नशाख़ोरी एक बड़ी समस्या है। दिसंबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में क़रीब दस लाख लोग ड्रग्स की लत के शिकार हैं। अफ़ग़ानिस्तान से आने वाली सस्ती अफ़ीम पाकिस्तान में आसानी से उपलब्ध हो जाती है।


घूस की कमाई के लिए यूपी पुलिस के सिपाहियों ने सरेआम मचाया तांडव

वैसे तो किसी भी राज्य की पुलिस क्यों न हो घूसखोरी और रिश्वत की कमाई के लिए उसकी छवि खराब ही रहती है। लेकिन बात करें यूपी पुलिस की तो एक वीडियो सामने आया है जिसमें यूपी पुलिस के सिपाही अवैध वसूली के लिए एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।
दरसअल मामला लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र का है जहां अवैध वसूली को लेकर यूपी पुलिस के सिपाही और होमगार्ड बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। इस बीच वहां पर जनता तमाशबीन बनी रही और खाकी बीच सड़क पर तांडव मचाती रही। इंटौजा थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर यूपी पुलिस के सिपाही और होमगार्ड अनुज का आपस में झगड़ा हो गया और दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान और भी सिपाही वहां बीच बचाव के लिए आ गए और सभी पुलिस वाले और होमगार्ड वर्दी में थे। सिपाही और होमगार्ड की ये करतूत कैमरे भी कैद हो गई।


भैस गई पानी में


मुंबई : नशे में टल्ली लड़की का थाने में हंगामा, पुलिसवालों से की मारपीट


बीटीसी छात्रो के समस्याओं के लिए उनके साथ संघर्ष

सपा सरकार में युवाओ एवं छात्रो के साथ हो रहे अत्याचार। बीटीसी छात्रो के समस्याओं के लिए उनके साथ संघर्ष।


माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर में सपा के कैबिनेट मंत्री नारद राय



मिर्जापुर। विन्ध्याचल के माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर में सपा के कैबिनेट मंत्री श्री नारद राय ने फिर से मा.मुख्यमंत्री जी ने जो विश्वास से मुझे मंत्रीमण्डल में शामिल किया है उनके भरोसे को कायम रखने के लिए मै अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन कर सकूँ इसके मैं माँ से आशीर्वाद प्राप्त करने तथा २०१७ में उ.प्र.में फिर से सपा सरकार आये इस हेतु मैं माँ विन्ध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेकने के लिए आया हूँ, प्रेस वार्ता के दौरान कहे कि सपा में कोई भी दागी और अपराधी नेता नहीं है,बल्कि भाजपा में अमित शाह और एक-दो नेता है जो ऐसा है, रूबी के गलत सर्टिफिकेट के लिए कहे कि यह मामला कोर्ट में है अभी वहाँ से जो निर्णय निकलेगा वही मान्य होगा।


loading...