loading...

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

Poem : "लौट आई हूं... "

✍️ मनीषा कुमारी

जहां पर छोड़ कर गई थी,
वही पर लौट आई हूं मैं...
सोची थी कुछ दिन दूर रहकर देखूं जरा दुनियां को,
सब कहते थे जो मैं कर रही हूं वो मंजिल नही है मेरी,

लेकिन मंजिल तो आज नहीं तो कल मिल जाएगी
पर तुझ जैसी संगिनी कहीं नहीं मिलेगी
देख ली दुनिया को, आजमा भी ली दुनिया को।
लेकिन तुझ जैसी वफा करने वाली नहीं मिलेगी
जो मेरे मन की बातों को शब्दों में पिरो देती है

मेरी भावनाओं को मेरी सोच को
हर एक सोच से मिला देती है
कोई भी नहीं मिलता दूजा तेरे सिवा तेरे जैसा
जो मन की बाते को शब्दों में पिरो देती हैं।

मेरी भावना मेरी सोच को .
हर एक सोच तक पहुंचाती हैं, .
कोई नही मिला दूजा कोई तेरे सिवा, .
मैं लौट आई अब वही उत्साह मन में उमंग लिए।

दिल की बाते मन की यादें लिखने के लिए,
दुनियां के बातों में अंधी हो चुकी थी,
कुछ पल के लिए तुझे भूल चुकी थी,
लेकिन मंजिल पाना और शौक पुरे करना।

हर इंसान की जिन्दगी में
ऐसा सुनहरा पल नही आता है,
आज जो मुझे मिला वो सब
परिवार के साथ- प्यार से मिला।

आज जो लोग मुझसे जलते हैं,
वो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है,
आज जो मैं हूं वो किसी का सपना होगा पाना,
अहम नहीं है मुझे किसी चीज की।

लेकिन गर्व है हमें अपनी परिवार पे,
जो हर पल हमारा साथ रहे,
बस सब को जान कर खुद को पहचान कर
आज मैं लौट आई हूं उसी राह पे
जहां से मुझे हर खुशी मिलती हैं,

मैं लौट आई हूं मेरी कविता मेरी कहानी
मेरी कलम मेरी जिंदगी मेरी शौक,
आज फिर से गर्व से सबको बताने आई हूं
हां हूं मैं कवियत्री हां हूं मैं लेखिका,
यही मेरी पहचान है यही मेरी आवाज हैं,

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

मझवा विधानसभा की प्रभारी घोषित की गई पुप्षलता बिन्द


 तपेश विश्वकर्मा

(उ0प्र0) :  उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के कददावर नेता.डा.राम कुमार कुरील उ.प्र.विधान परिषद सदन के उप नेता व झारखंड प्रदेश प्रभारी एवं इलहाबाद /मीरजापुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी ने देहात कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर ग्राम सभा निवासी हरिशंकर बिंद गृह प्रवेश के उदघाटन के साथ ही इनकी पत्नी पुप्षलता बिन्द को मझवा विधानसभा का प्रभारी घोषित किया गया। इस दौरान रंगनाथ मिश्रा भी मौजूद रहे।

समाज पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में विधानसभा मझवा की सीट से समाजसेवी अग्रणी भूमिका निभाने वाली तथा शिक्षामित्र पद पर 10/12 वर्षो से कार्यरत रही पुष्पलता बिन्द के प्रभारी बनाए जाने से उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 मे प्रत्याशी घोषित किये जाने की भी संभावना बढ़ गई है। इससे शिक्षा मित्रो सहित स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।

मीडिया से बातचीत के दौरान पुष्पलता ऩे बताया कि परिस्थिति वश मैंने नौकरी ज्वाईन की लेकिन जितनी सरकारें आयी समय-समय पर शिक्षामित्र पद को कभी सहायक अध्यापक बनाया कभी हमको अयोग्य बताया  इससे आजीज आकर हमे  अपने पद से त्याग पत्र देना पड़ा और बहन जी के  सम्पर्क में आने पर तत्काल मझवां विधानसभा का प्रभारी/प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया गया बहन जी के कर कमलों द्वारा उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ती रहूंगी। जो उनका आदेश निर्देश होगा उसी पर काम करती रहूंगी।

उन्होंने आगे कहा की यदि मैं मझवां विधान सभा की विधायिका बन गयी तो शपथग्रहण के तुरन्त बाद यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि विधान सभा का पहला काम टाण्डाफाल रोड व टाण्डाफाल नहर बने और जो गांव की सड़कें हैं, बिजली, बेरोजगारी, गरीबों का मदद करना और क्षेत्र वाईज जो मुद्दे होगें उन्हें विधान सभा में उठाऊँगी और बहन जी से भी अपने समस्याओं का निराकरण करने के लिए उनसे भी लगातार प्रयास करती रहूंगी। इस सम्बन्ध में कुछ बातें अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहना चाहती हूँ कि उनका मान-सम्मान अपने मान-सम्मान से जोड़कर देखूंगी। मेरे रहते उनका सर नहीं झुकेगा और सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करती रहूंगी और मेरे शिक्षामित्रों भाईयों-बहनों के साथ जो अन्याय हुआ है, उनको न्याय दिलाने के लिए प्रयास करती रहूंगी।

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि मेरे पिता जी इण्टर कालेज के प्रवक्ता रहे हैं। मैं शिक्षा विभाग से जुड़ी रही हूँ और मेरे पति भी शिक्षा विभाग से जुड़े हैं। मेरे ससुर व सास लगातार कई वर्षों से ग्राम वीरपुर के ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं। मेरे पति द्वारा किए गए कार्य और व्यवहार से जनता के हर वर्ग की सहानुभूति मिल रही है। सबको मुझसे बहुत आशाएँ है और हम उनकी आशाओं पर खरी उतरने की कोशिश करूगी।

जब उनसे पूछा गया की बीते कुछ सालों में मझवां विधानसभा में क्या विकास हुआ है? तो उन्होने कहा की  प्रमाण आपके सामने है जब आप हमारे आवास पर आ रहे होंगे, तो  सड़कों की क्या दुर्दशा है, आपको मालूम ही हो गया होगा। यदि मझवां विधान सभा का और कुछ विकास देखना है तो आप पत्रकार भाईयों से मेरा विनम्र निवेदन है कि वापस मीरजापुर जाते समय बिकना रोड से रीवां रोड होते हुए जाये, तो आपको मझवां विधान सभा का विकास अपने आप दिखाई देगा।

कानून व्यवस्था के बारे मे पूछा गया तो उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस सरकार में बहू-बेटियाँ सुरक्षित नहीं है। इस सरकार में क्राइम अन्य सरकारों के अपेक्षा ज्यादा है। ये सरकार झूठे वादे करती हैं। यह तो आप लोगों को भी सच्चाई पता ही है। सच्चाई जनता को भी भली-भांति पता है। इस सम्बन्ध में मुझे इससे ज्यादा कहानी की कोई जरूरत है आप प्रतिदिन देख ही रहे है।


सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

द बॉडी शॉप® ने इंदौर में खोला अपना दूसरा स्‍टोर

टीयर II शहरों में अपना विस्‍तार किया 

प्रतिष्ठित ब्‍यूटी और स्किनकेयर लाइनद बॉडी शॉपने हाल ही में इंदौर में अपना दूसरा स्टोर लॉन्च किया है। ब्रांड की सोच पर चलते हुएशहर में खुला यह दूसरा स्टोर100%वेजिटेरियन और क्रुएलिटी-फ्री प्रॉडक्‍ट की एक विस्तृत रेंज पेश करेगाजिसमें स्किन केयरबाथ एंड बॉडीमेक अपहेयरफ्रेगरेंसमेन्सगिफ्ट्स और कई अन्‍य प्रॉडक्‍ट उपलब्‍ध होंगे। उत्पादों की इस विस्तृत सूची के अलावाब्रांड स्किनकेयर परामर्श और मेकअप एप्लीकेशन जैसी प्रोफेशनल सेवाएं भी प्रदान करता है। एन्‍हांस्‍ड सेवाओं का विस्तार करते हुएबॉडी शॉप ने ग्राहकों के लिए बॉडी शॉप कस्‍टमर लॉयल्‍टी प्रोग्राम "लव योर बॉडी" लाया हैजिसमें ग्राहक नाममात्र की फीस देकर स्‍वयं को नामांकित कर सकते हैं। इस प्रोग्राम से आप ग्राहकों को मिलने वाले आकर्षक लाभसाल भर मिलने वाली छूटविशेष सदस्य ऑफर जैसे लाभों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावाग्राहक साल भर सभी महत्वपूर्ण ब्रांड इवेन्‍ट में वीआईपी पहुंच और अन्‍य विशेषाधिकार हासिल कर सकते हैं।

नये कमिटमेंट के बारे में बताते हुएश्री विशाल चतुर्वेदीवाइस प्रेसिडेंटऑपरेशंसवीएम और कस्टमर केयरद बॉडी शॉप एशिया साउथने कहा कि "हम अपने दूसरे स्टैंडअलोन स्टोर के साथ इंदौर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 2006 में द बॉडी शॉप की भारत में स्थापना के बाद सेहम अनुभवी शख्‍सीयत अनीता रोडिक की सोचउनके विचारों और नैतिक जुनून से प्रेरणा लेते रहे हैं। हमने अपने दायरे का विस्तार करने के प्रयास में ब्रांड में एक और स्टोर जोड़ा है। पूरे भारत में 65 से अधिक शहर और कस्बे में द बॉडी शॉप के स्‍टोर हैं और हम दिल को छू लेने वाले मुद्दों के लिए अभियान चलाते हुए और हजारों स्थानीय समुदायों पर सकारात्‍मक असर डालते हुए पूरे जोश से काम कर रहे हैं। बॉडी शॉप कमिटमेंट हमें सबसे आगे रखता है और दुनिया के सबसे नैतिक और सस्‍टेनेबल स्थायी सौंदर्य ब्रांड होने के हमारे मिशन की पुष्टि करता है। हमें अपने देश में द बॉडी शॉप और उसके कमिटमेंट का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व है।"

65 शहरों में द बॉडी शॉप के 180 से अधिक स्टोर हैंजिनमें स्टैंडअलोन स्‍टोरमॉल में उपलब्‍ध शॉप-इन-शॉपशॉपिंग सेंटरहाई स्‍ट्रीट्सडिपार्टमेंट स्टोर और एअरपोर्ट शामिल हैं।

समय पर जीवनशैली में किये जाने वाले बदलाव से टाला जा सकता है अचानक हार्ट अटैक या मायोकार्डियल इंफारक्शन

लक्षणों को पहचानने एवं हार्ट अटैक के एक घंटे में उपचार शुरू करने को लेकर जागरूकता जरूरी
पटना : अचानक होने वाले हार्ड अटैक या मायोकार्डियल इंफारक्शन की 90þ जोखिम टाली जा सकने योग्य हैजैसे मोटापाधूम्रपानशराब पीना या कम शारीरिक गतिविधि। आंकड़ों के अनुसार भारतीय जेनेटिक वजहों से इस जोखिम के अधिक दायरे में हैंअधिक परेशानियों को टालने के लिए समय पर जोखिम संकेतों को पहचानने और बीमारी की शुरुआत में ही इसके बचाव के उपाय करने को लेकर जागरूकता की आवश्यकता है।

एमआई या हार्ट अटैक एक मेडिकल इमरजेंसी हैइस स्थिति में एक कोरोनरी आर्टरी अचानक से ब्लॉक हो जाती है और आटर्री से सप्लाई होने वाली हार्ट मसल्स अचानक से खत्म होने लगती है। यह स्थिति तुरंत और अच्छे उपचार की मांग करती हैताकि कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम को ठीक किया जा सके और हार्टअटैक से होने वाली बड़ी परेशानियों को टाला जा सके।

इस संबंध में बात करते हुए कार्डियेक कैथ लेबमेक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल प्रतापगंज नई दिल्ली के डायरेक्टर एवं हेड डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एक्यूट मायोकार्डियल इंफारक्शन या एम आई हार्ट अटैक का मेडिकल टर्म है और इसे स्टैमि एवं नॉन स्टेमी में विभाजित किया जा सकता है। यहां स्टेमी एक गंभीर स्थिति है जहां ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली और हाल्ट मसल्स को न्यूट्रीशन और अच्छा ब्लड पहुंचाने बाली आर्टिरीज ब्लॉक हो जाती है नॉन स्टेमी कम गंभीर हार्ट अटैक स्थिति का परिचय देती है। अचानक हार्ट अटैक से बचने का सबसे बढ़िया उपाय यह है कि इसके जोखिम को टाला जाए।

उदाहरण के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली जीने के प्रति जागरूकता को बढ़ाया जाना चाहिए धूम्रपान और शराब पीने जैसी आदतों को टालना चाहिए। वे आदतें जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती है उनकी भी निगरानी करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आर्टिरीज की वॉल पर प्लेक का निर्माण होता हैजो कि इस स्थिति के लिए बड़ी भूमिका अदा करते हैं। हार्ट अटैक की फैमिली हिस्ट्री वाले लोगों को अधिक सजग रहने की आवश्यकता होती है। जिन संकेतों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है उनमें पसीने के साथ चेस्ट पेनपल्पिटेशन और सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों के आगे अंधेरा छानाचक्कर आनाएकदम से ठंडे पड़ जाना खासकर डायबिटीज के रोगियों मेंछाती का दर्द जो दोनों बाजूजबडों या पीछे तक जाता हैगंभीर उल्टियां होना या पेट में गड़बड़ के साथ परेशानी महसूस करना आदि शामिल हैं।

डॉ मनोज कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हार्टअटैक के जोखिम संकेतों पर निगरानी रखते हुए कॉम्प्लिकेशंस को टालना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके जीवन शैली में आवश्यक बदलाव किए जाने चाहिएंजोखिम के प्रति जागरूकता लाने से हम हार्ट अटैक में मेडिकल हेल्प मिल जाने से जीवन को बचा सकेंगे।

हार्ट अटैक होने पर प्राथमिक तौर पर एन्जियेप्लास्टी प्लास्टी उपचार का आदर्श रूप है। थर्मो बायोसिस पहले करके फिर एनजीओ प्लास्टी करने से हॉट मसल्स के नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता है एनजीओ प्लास्टिक प्रक्रिया में एक लंबीपतली ट्यूब (कैथेटर) आर्टरी के सिकुड़े हुए हिस्से में डाली जाती है। एक पतले तार की जाली (स्टंट) को एक गुब्बारे पर रखकर कैथेटर से सिकुड़ी हुई आर्टरी में डालकर गुब्बारे को फुलाया जाता हैयह संकुचित आर्टरी की दिवारों पर स्टंट को संकुचित आर्टरी में छोड़ देता है। ड्रग मिले हुए स्टंट दवाई छोड़ते हैं और संकुचित आर्टरी को ठीक करने की प्रक्रिया में मदद करते हैं। आजकल ड्रग लगे स्टंट भी उपलब्ध हैंइनमें मेडिसिन की कोटिंग होती है। यह मेडिसिन भी आर्टरी को बंद होने से रोकने में मदद करती है। कुछ स्टंट यूएसएफडीए से प्रमाणित होते हैं और डायबिटिजउच्च रक्तचाप या अन्य जोखिमों वाले तथा एन्जियोप्लास्टि के एक माह के भीतर दवाई लेना रोकना पड़ता हैऐसे मरीजों के लिए सुरक्षित उपयोग हेतु इन पर अध्ययन किया जाता है। सीएबीजी में सर्जन एक ब्लॉक्ड कारेनरी आर्टरी को शरीर के दूसरे हिस्से से वेसल का उपयोग कर ग्राफ्ट कर बायपास कर देते हैं। इससे ब्लॉक्ड या संकुचित आर्टरी में रक्त प्रवाह होने लगता है।

हार्ट अटैक होने पर व्यक्ति की मदद के लिए कुछ सुझाव
-           मरीज को सपाट जमीन या सतह पर लेटाएं।
-           हवा आने दें और उन्हें कुछ गहरी सांस लेने दें।
-           गले के किसी एक साइड पर पल्स चेक करें।
-           यदि मरीज को लग रहा है तो उसे एक साइड करवट देकर वोमिट करवाएं, इससे फेफडे में यह नहीं जाएगा।
-           अंत में हार्ट को ब्लड सप्लाइ के लिए दोनो पैरों को उठाएं।
-           यदि मरीज बेहोश हो गया है तो तत्काल सीपीआर दें।

उक्त विचार सामान्य जागरूकता एवं जानकारी के के उद्देश्य से स्वतंत्र रूप से डॉ मनोज कुमार द्वारा व्यक्त किए गए हैं।

यूनिकेट पर पंजीकरण कराएं एवं रिटेल की नई यात्रा की शुरुआत करें

मध्यप्रदेश के 93000 शॉप कीपर्स यूनिकेट का हिस्सा बनेंगे
रिलायंस समर्थित फाइंड ने यूनिकेट का लॉन्च किया, जो एक डायरेक्ट-टू-रिटेल समाधान है। यह मध्यप्रदेश के रिटेलर्स को ब्रांड की इन्वेंटरी की सीधी पहुंच प्राप्त करने का अवसर देकर अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद कर रहा है। वो किसी भी जगह से और कभी भी अपनी पसंद के कॉन्फिगुरेशन में ब्रांड की इन्वेंटरी खरीद सकेंगे।

‘‘डायरेक्टली फ्रॉम ब्रांड्स’’, ‘‘ओरिज़नल बिल’’ एवं ‘‘एश्योर्ड रिटर्न्स’’ जैसे मुख्य यूएसपी के साथ यूनिकेट अंतिम रिटेलर्स को वृद्धि में मदद करने एवं अपनी टैग लाईन, ‘‘आपकी बढ़ती दुकान’’ पर खरा उतरने के लिए तैयार है। यूनिकेट शॉप कीपर्स को थोक खरीद के लिए एक-एक पीस में खरीद करने की सुविधा देता है, जब कि पारंपरिक होलसेल बाजार में पूरा का पूरा सेट खरीदना पड़ता है।

यूनिकेट के द्वारा फाइंड शॉप कीपर्स को अपनी निशुल्क वेबसाईट एवं ऐप प्रदान करता है, जिनकी बिक्री की सामर्थ्य 50 से ज्यादा ब्रांडों से 50,000 से ज्यादा स्टाईल्स की है। शॉप कीपर्स को अपने ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांड के विकल्प न मिल पाने के कारण उनके द्वारा असंतुश्ट होकर शॉप से वापस जाने की षिकायत नहीं रहेगी। यूनिकेट ऐप डाउनलोड करके शॉप कीपर्स अपनी शॉप में कम से कम इन्वेंटरी रख सकते हैं और वो भी सबसे लोकप्रिय ब्रांडों की और फिर इस ब्रांडेड एवं गुणवत्ता युक्त स्टॉक की डिलीवरी अपने ग्राहक के द्वार पर कर सकते हैं।

भारत के 700 बिलियन डॉलर के रिटेल बाजार का लगभग 90 प्रतिशत व्यवसाय ऑफलाईन होता है। यूनिकेट इन शॉप कीपर्स को टेक्नॉलॉजी के समाधान प्रदान करना तथा उन्हें बड़े मॉल्स के रिटेलर्स के समान सेवाएं प्रदान करने में मदद करना चाहता है। इसके द्वारा यूनिकेट का उद्देश्य ग्राहक का अनुभव बेहतर बनाने के अलावा स्टोर की सेल्स बढ़ाना है।

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

अमायरा दस्तूर को राजकुमार राव और बोमन ईरानी के साथ उनकी आगामी कॉमेडी फिल्म "मेड इन चाइना" का बेसब्री से है इंतजार

प्रतिभाशाली अभिनेत्री जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड और दक्षिण फिल्म उद्योग में बल्कि हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अब अमायरा जल्द ही एक दिलचस्प किरदार के साथ 'मेड इन चाइना' फिल्म में नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म इस दिवाली पर रिलीज़ होगी।
अमायरा के लिए मेड इन चाइना काफी महत्वपूर्ण फिल्म हैं क्योंकि इस फिल्म के द्वारा अमायरा को अपने सबसे पसंदीदा कलाकार बोमन ईरानी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। इस खूबसूरत अदाकारा ने अपनी फिल्म के को-स्टार्स के साथ मूवी के सेट पर काफी अच्छा समय बिताया।
अमायरा ने कहा " बोमन सर के साथ काम करना सच में एक अमेज़िंग फिलिंग रही. हमने शूटिंग के दौरान आपस में पारसी और गुजराती में ही बात की। उन्होंने हमेशा मेरे आस-पास एक घर जैसा माहौल बनाए रखा। उनके पास गजब का सेंस ऑफ़ ह्यूमर है। बोमन सर ने मुझे एक "क्विज अप" नाम के गेम की लत लगा दी। जब भी हम शूट पर ब्रेक लेते थे तो इसी गेम को खेलते थे। इसके अलावा हमने पारसी खाने और अपने शौक के बारे में भी बातें की।

उन्होंने आगे कहा, "बोमन सर को फिल्मों का तो अपार ज्ञान है ही साथ ही उनका वर्ल्ड जनरल नॉलेज भी अतभुत है। बोमन सर के पास काफी शानदार जोक्स हैं और हर कन्वर्सेशन में वह शानदार वन लाइनर इस्तेमाल करना नहीं भूलते. कोई और बोमन सर का किरदार निभाए, मैं इसकी कल्पना भी नहीं सक सकती। वह एक शानदार अभिनेता हैं। मैंने कई मौकों पर उनकी कॉमिक टाइमिंग को ऑब्ज़र्व किया है। एक्टिंग के दौरान बोलने से पहले कहा विराम देना है, उन्हें यह बहुत अच्छे से पता है। साथ ही उनके एक्सप्रेशंस भी लाजवाब होते हैं।बोमन के बारे में और अधिक बात करते हुए वह बताती है, "बोमन की गुजराती भाषा, सेट पर सबसे अच्छी चीज थी और हम सभी अपनी लाइन ठीक से बोलने के लिए लिए बार-बार बोमन के पास पूछने जाया करते थे फिर सही से उच्चारण करते थे।"
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अमायरा ने कहा, "मेरा किरदार फिल्म में एक मॉडर्न गुजराती लड़की का है, जो बोमन के किरदार (सेक्सोलॉजिस्ट) की असिस्टेंट है। जो उनके सारे काम, उनके एकाउंट्स एक तरह से उनकी पूरी लाइफ की ही देख-रेख करती है। वह एक स्ट्रिक्ट लड़की है, जो हमेशा काम की बातें करती है। उसके पास ग्रेट बिज़नेस और मार्केटिंग स्किल्स है।

वह महान व्यावसायिक नैतिकता और विपणन कौशल के साथ एक सख्त, कोई बकवास किस्म की लड़की नहीं है।"
loading...